चंडीगढ़ । राज्य के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के साथ हुए विवाद के पश्चात हरियाणा सरकार ने मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक डीआईजी को निलंबित कर दिया है. गृह मंत्री के भाई के साथ हुए वाद-विवाद के पश्चात डीआईजी के विरुद्ध 1 प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसके 2 दिन पश्चात यह कार्रवाई की गई है.
हरियाणा गृह विभाग के एक आदेश में यह कहा गया है कि अपने निलंबन की अवधि के दौरान डीआईजी अशोक कुमार गुड़गांव के पास भोंडसी में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे. इससे पहले राज्य के गृह मंत्री के भाई कपिल विज की शिकायत पर हरियाणा पुलिस द्वारा डीआईजी कुमार के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कपिल विज ने अधिकारी पर आक्रमण करने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है.
हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के साथ हुई मारपीट के मामले में हरियाणा पुलिस के डीआईजी अशोक कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. अंबाला के सदर पुलिस थाना में डीआईजी अशोक कुमार के विरुद्ध धारा 323 , 294 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. डीआईजी अशोक कुमार पर देर शाम को अंबाला के सरहिंद क्लब में एक समारोह के दौरान कपिल विज के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!