रोडवेज बसों का नहीं बढ़ेगा किराया, परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा के परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि हरियाणा रोडवेज की बसें अब कई अन्य प्रांतों में लंबे रूट पर चल पड़ी है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बसों को चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में एनजीटी की गाइडलाइंस को मानते हुए तथा समय की आवश्यकता के अनुसार हरियाणा में भी इलेक्ट्रिकल बसें चलाने पर सरकार विचार कर रही है. मूलचंद शर्मा ने कहा है कि हरियाणा में समानांतर बस सेवा चलाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Haryana Roadways Bus

रोडवेज बसों का नहीं बढ़ेगा किराया

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी के बावजूद भी हरियाणा रोडवेज अपने यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी नहीं करेगा. आपको बता दें कि यह जानकारी प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा है कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विभाग के पास विचाराधीन नहीं है.

गौरतलब है कि परिवहन विभाग भारी घाटे में चल रहा है कोरोना में जो नुकसान हुआ वह अभी तक जारी है, लगभग 1000 करोड़ के घाटे में चल रहा है. विभाग ने जनता के हित में फैसला लिया है कि किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. ध्यान रहे कि हरियाणा रोडवेज अपनी सवारियों से 1 रुपए प्रति किलोमीटर के लगभग किराया वसूलते हैं. 3400 बसों का बेड़ा होने के बावजूद भी परिवहन विभाग बड़े घाटे में है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

मूलचंद शर्मा ने कहा है कि अब विभाग की बसें साथ लगते सभी राज्यों जिनमें दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर जा रही है. हालांकि बसों की फ्रीक्वेंसी ज्यादा नहीं है और कोरोना के नियमों के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसों में सवारियों को ले जाया जा रहा है.

मूलचंद शर्मा ने कहा है कि कोरोना में जो भी सरकारी बसों के समांतर बसे चल रही थी, उनको पहले विभाग ने लोकहित में रोकना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने यह भी कहा है कि अब जो भी बसें बिना परमिट के चलेगी या ओवरलोडिंग वाहन चलेंगे तो विभाग उन पर सख्त कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

परिवहन मंत्री ने कहा की विभाग शीघ्र ही भ्रष्टाचार खत्म करने और ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए ई-टिकटिंग शुरू करेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य में इलेक्ट्रिकल बसें भी चलाई जाएगी. इसके लिए पहले जो जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर है उसे खड़ा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit