चंडीगढ़ | बीते दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हुई. जिसमें हरियाणा सरकार की ओर से बुढ़ापा, विधवा और विकलांग सम्मान पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही थी. अब सरकार की ओर से वायरल हुई इस खबर को लेकर सूचना जारी की गई है.
हरियाणा सूचना एवं जनसंचार विभाग की ओर से ट्विटर पर वायरल हो रही फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर हरियाणा में पेंशन बढौतरी को लेकर निम्न सूचना/फोटो फैलाई जा रही है जो पूरी तरह से गलत है. ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वजह से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. हरियाणा सरकार द्वारा पेंशन में वृद्धि के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया में बुढ़ापा, विधवा और विकलांग पेंशन भत्ते की राशि में 250 रुपए प्रतिमाह की दर से वृद्धि कर 2750 रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है. साथ ही जानकारी भी दी गई कि लाभार्थियों को नवंबर माह से राशि देनी आरंभ की जाएगी. हालांकि अब सरकार की ओर से इस खबर को झूठ साबित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!