चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार HSSC सीईटी पॉलिसी में बदलाव करने का विचार कर रही है. जैसे ही पुलिस भर्ती विज्ञापन जारी होगा उसके बाद सीईटी पॉलिसी में संशोधन करने पर कार्रवाई की शुरुआत की जाएगी. वैसे तो अभी इस पर चर्चा होनी है लेकिन जो परेशानी सीईटी पॉलिसी के कारण भर्ती करने में आई हैं, उन्हें दूर करने पर विचार किया जा सकता है. सीईटी पॉलिसी में 2 मुख्य बिंदुओं के कारण भर्ती में परेशानी आई है.
CET पॉलिसी में हो सकता है संशोधन
एक तो कैटेगरी अनुसार पदों की संख्या का चार गुना सीईटी पास उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट कर मौका देना और दूसरा सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक देना शामिल है. चूंकि, सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक परिवार पहचान पत्र के साथ जुड़े हैं और परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक आय की सही वेरिफिकेशन नहीं है इसलिए कई पात्र उम्मीदवारों के ये नंबर नहीं मिल पाए और कई अपात्रों को ये नंबर मिल गए है. ऐसे में सीईटी पॉलिसी में संशोधन करते वक़्त ये अंक कट सकते हैं या इनमें संशोधन हो सकता है.
10 या 12 गुना को किया जा सकता है शॉर्टलिस्ट
इसी तरह, चार गुना के अपेक्षा 10 गुना या 12 गुना शॉर्टलिस्ट का प्रावधान किया जा सकता है. यह भी संभावित है कि सभी सीईटी पास को मौका मिल जाए. इसके अलावा कुछ अन्य संशोधन भी हो सकते हैं. हरियाणा सरकार की ग्रुप सी की भर्तियां सीईटी पॉलिसी के कारण लटकी हुई है इसलिए लगभग 3 साल से कोई भर्ती नहीं हो पाई. चूंकि, सीईटी पॉलिसी के अनुसार ग्रुप सी का एक सीईटी और ग्रुप डी का एक सीईटी हो चुका है. हालांकि, जब सीईटी लागू करने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी तब उन्होंने कहा था कि सीईटी हर साल होगा, पर अभी तक ग्रुप सी का एक ही सीईटी हो पाया है.
उम्मीदवारों ने अगला सीईटी आयोजित करने का किया आग्रह
ग्रुप सी भर्ती के लिए ग्रुप सी सीईटी पास होना अनिवार्य है इसलिए ऐसे युवा ग्रुप सी के दूसरे सीईटी होने का इंतजार कर रहे हैं, जो अब ग्रुप सी का सीईटी देने के योग्य हो गए हैं. इनमें ग्रुप सी के पहले सीईटी में कम अंक लेने वाले पहले सीईटी में असफल होने वाले और 10 जमा 2 परीक्षा पास करने वाले युवा शामिल हैं. ऐसे उम्मीदवारों ने अगला सीईटी आयोजित कराने का आग्रह किया है.
हर साल दो सीईटी करवाने का किया था वादा
उन्होंने लिखा, ‘जब सरकार ने तीन साल तक पुलिस भर्ती नहीं करवाई तो तीन साल उम्र में छूट दे दी. पर सरकार ने हर साल दो सीईटी (ग्रुप सी और ग्रुप डी) करवाने का वादा किया था. इसमें से 2023 का सीईटी सरकार ने नहीं करवाया. हम अपना स्कोर कैसे इंक्रीज करते? बताओ माननीय मुख्यमंत्री महोदय? अगली पुलिस भर्ती तक हमारी उम्र निकल जाएगी. जब हमने ग्रुप सी का सीईटी दिया था तब हमारे नंबर न्यूनतम से कम यानी 42 थे लेकिन ग्रुप डी सीईटी में 67 नंबर आए हैं.
ऐसे हजारों बच्चे हैं. क्या हम पुलिस भर्ती में प्रतिस्पर्धा करने के लायक नहीं हैं? इसलिए सरकार ग्रुप सी का नया सीईटी जल्द से जल्द ले और पहले ग्रुप सी के सभी सीईटी पास उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती में मौका दे. पुलिस भर्ती में जो तीन साल की छूट दी है, वह सभी भर्तियों में दी जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!