हरियाणा विस चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस में तेज हुई हलचल, दिल्ली पहुंचे हुड्डा ने इन नेताओं से की मुलाकात

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है. लगभग सभी न्यूज चैनल के एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते दिखा रहे हैं. इसके बाद, यहां मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर लॉबिंग तेज हो चुकी है.

CONGRESS

हुड्डा ने दिल्ली में डाला डेरा

दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है और उन्होंने यहां हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात की है. शाम को राहुल गांधी से उनकी मुलाकात बताई जा रही है. दिल्ली रवाना होने से पहले हुड्डा ने रोहतक स्थित अपने आवास पर अपने भरोसेमंद उम्मीदवारों के साथ एक बैठक भी की है.

यह भी पढ़े -  कैटेगरी गलत होने से 1500 युवाओं की नौकरी को खतरा, HSSC की गलती के कारण 22 साल के युवा बने एक्स सर्विसमैन

वहीं, अब भुपेंद्र हुड्डा से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस नेताओं की लाइन लगी हुई है. आल इंडिया किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन बजरंग पूनिया और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने हुड्डा से मुलाकात की है. इसके अलावा, हुड्डा की हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात हुई है.

हुड्डा ने बताने से किया इंकार

इस बारे में जब पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा से पुछा गया कि सीएम या हरियाणा के एग्जिट पोल, पार्टी की जीत की संभावनाओं के बारे में उनकी केन्द्रीय नेतृत्व से कोई बातचीत हुई है तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह किसी बाहरी प्लेटफॉर्म पर कुछ नहीं बताएंगे.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

वहीं, मुख्यमंत्री पद की दूसरी बड़ी दावेदार कुमारी शैलजा ने मतदान के दिन ही सालासर बालाजी मंदिर में माथा टेका और वहां पुजा- अर्चना करने के बाद गाय की पूंछ से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद भी लिया. इसके अलावा, सीएम पद के एक और दावेदार रणदीप सुरजेवाला ने केदारनाथ धाम में मत्था टेका.

कांग्रेस हाईकमान ने 2 नेताओं की लगाई ड्यूटी

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने की सूरत में किसी तरह की सेंधमारी न हो, इसके लिए हाईकमान ने सक्रियता दिखाते हुए AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को हरियाणा पर नजर रखने के लिए कहा है. वोटिंग से पहले ही केंद्रीय ऑब्जर्वर्स के नाम तय किए जा रहे हैं. हालांकि, इन्हें रिजल्ट आने के बाद ही चंडीगढ़ भेजा जाएगा. वहीं, 8 अक्टूबर को काउंटिंग के दिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिल्ली में ही रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit