हरियाणा कांग्रेस में टिकट को लेकर मचेगा घमासान, इस बार हर सीट पर 10 से 15 दावेदार

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर जीत दर्ज कर हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के नेताओं में उत्साह बना हुआ है. पार्टी जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए इसी साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को फतह करने की तैयारियों में जुट गई है. चुनाव में तीन महीने से भी कम समय बचा है तो टिकट के दावेदार अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं.

CONGRESS

सर्वे के आधार पर टिकट

कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण किया जाएगा. इसके लिए पार्टी सर्वे कराएगी. ऐसे में टिकट के दावेदारों ने लोगों के बीच उतरना शुरू कर दिया है ताकि सर्वे में उनकी रिपोर्ट अच्छी आए. वहीं, कुछ नेता आनलाइन सर्वे करवाकर खुद को बाकी की तुलना में अधिक असरदार व मजबूत उम्मीदवार बता रहे हैं.

हाईकमान का बढ़ेगा सिर दर्द

खास बात यह है कि इस बार कांग्रेस पार्टी का टिकट हासिल करने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी मचने के आसार हैं. हर विधानसभा सीट से 10 से 15 नेता टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में यह दावेदार कांग्रेस हाईकमान का सिर दर्द बढ़ाएंगे. कांग्रेस इन दावेदारों से अगले महीने आवेदन मांगना शुरू कर रही है.

सर्वे के आधार पर मिलेगी टिकट

टिकट वितरण प्रकिया के तहत फिलहाल हरियाणा में कांग्रेस का पहला सर्वे चल रहा है. दूसरा सर्वे शुरू होते ही टिकट के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. ऐसे में टिकट के दावेदारों ने बायोडाटा तैयार करवाना शुरू कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!