हरियाणा के इन जिलों में 9 और 12 नवम्बर को रहेगी छुट्टी, यहाँ देखे जिलों की लिस्ट

चंडीगढ़ | जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के चुनावों को देखते हुए हरियाणा के कुछ जिलों में अवकाश घोषित किया गया है. अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत (कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा ब्लॉक के गॉंव सम्भालखा को छोड़कर) में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों के लिए 9 नवंबर व 12 नवंबर 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Haryana Panchayat Election 2022

राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्ड, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थानों के क्षेत्रों में स्थित कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों इत्यादि में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी वोट डाल सकेंगे. बता दें यह छुट्टी इसलिए दी जाती है ताकि चुनावों के समय में किसी भी तरह की लोगों को समस्या ना हो. इस वजह से सरकार सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने का ऐलान करते है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बता दें कि इससे पहले जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों के लिए भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूहं, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 30 अक्तूबर व 2 नवंबर को जिलों में राज्य सरकार के कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit