चंडीगढ़ | हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली ग्रुप डी परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. परीक्षा के चलते सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी है. बता दे इन दो दिनों तक अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा भी निःशुल्क रहेगी.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कही ये बात
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि जो अभ्यर्थी एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहते हैं, वे 20 अक्टूबर की शाम को अपना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. सभी रोडवेज बसों को सड़क से हटा दिया जाएगा. यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी न हो.
4 पालियों में होगी परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी के 13 हजार 536 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. उसी के लिए CET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए 11 लाख 84 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. यह परीक्षा 4 पालियों में आयोजित की जाएगी.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप डी परीक्षा के चलते शनिवार को हरियाणा के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/pz603BgRmx
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 19, 2023
एक पाली में 3 लाख 44 हजार आवेदकों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और 11.45 बजे समाप्त होगी. दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जो शाम 4.45 बजे तक रहेगा.
यह चाहिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रिंट करवाना होगा. एडमिट कार्ड पर एक फोटो लगाने के साथ ही 2 फोटो लाने होंगे. इसके अलावा, आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र जिस पर अभ्यर्थी की जन्मतिथि अंकित हो, साथ ले जाना होगा. इसके लिए आप आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड भी ले जा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!