चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सूबे के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत की बदौलत इस बार गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनाज मंडियों में एक साथ अधिक मात्रा में आने वाले गेहूं से खरीद कार्य व गेहूं उठान को लेकर अव्यवस्था होने की संभावना है.
24 घंटे बंद रहेगी अनाज मंडियां
गेहूं खरीद की समुचित व्यवस्था कार्य को दुरुस्त करने को लेकर अगले 24 घंटे के लिए सभी अनाज मंडियों को बंद रखा जाए. मुख्य सचिव ने यह निर्देश शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी उपायुक्तों व खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को दिये.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जींद डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने निर्देश दिए कि गेहूं खरीद के लिए लगी एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों व गेहूं उठान कार्य में लगे ठेकेदारों को कहा कि जिला की सभी अनाज मंडी/ खरीद केन्द्रों में जो गेहूं पहले खरीदा गया है उसका उठान करें. इसके बाद, नए सिरे से गेहूं की खरीद की जाए, ताकि मंडियों में किसानों व आढ़तियों का समय बच सकें.
उन्होंने संबंधित एसडीएम व खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को कहा कि वे समय- समय पर अनाज मंडियों का दौरा कर गेंहू के उठान कार्य को देखें और इस कार्य में और तेजी लाएं, ताकि किसानों की शेष बची गेंहू को भी जल्द- से- जल्द खरीदा जा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!