हरियाणा के मरीजो को सुविधा: अस्पतालों में नहीं लगेगी पर्ची के लिए लंबी लाइन, एप्प पर रजिस्ट्रेशन शुरू

रोहतक | हरियाणा के नागरिक अस्पतालों में अब इलाज कराने आए मरीजों की पर्ची के लिए लंबी कतार खत्म हो जाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्वस्थ हरियाणा एप्प का इंतजाम कर दिया है. इस एप्प से मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रोहतक उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि यह ऐप आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इसके लिए मरीजों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

HOSPITAL

उसके बाद, एप्प को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड होने के बाद एप्प के अंदर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उन्होंने बताया कि इस एप से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे. इसका बड़ा फायदा ये होगा कि मरीज को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वह सीधा जाकर अपने डॉक्टर के पास इलाज करवा सकता है. डॉक्टर द्वारा लिखे टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी मरीज उसे इस एप से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

एप्प में मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं

इस मोबाइल एप में और भी कई सुविधाएं हैं, जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी. जच्चा- बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी. एप से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड भी देख पाएंगे.

जांच रिपोर्ट तारीख के अनुसार मिलेगी

इस एप्प में मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते हैं. साथ ही, एप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तारीख के अनुसार उपलब्ध होगा. मरीजों को इस एप द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit