हरियाणा में नहीं होगी होमगार्ड की नई भर्ती, जानकारी के लिए मुख्यालय के गेट पर लगाया गया नोटिस

चंडीगढ़ | हरियाणा में होमगार्ड जवानों (Home Gaurd) की नई भर्ती नहीं की जा रही है. अभी होमगार्ड में स्वयं सेवकों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है. व्हाट्सएप, गूगल के जरिये शरारती तत्वों द्वारा फर्जी भर्ती का प्रचार किया जा रहा है. सावधान रहे तथा सतर्क रहें, पैसे ऐंठने की मंशा से आपको भी ऐसी भर्ती का प्रलोभन दिया जा सकता है. ऐसा होने पर आपको तुरंत हेड ऑफिस में शिकायत करनी होगी. यह नोटिस चंडीगढ़ सेक्टर- 17 स्थित हरियाणा मुख्यालय के मुख्य गेट पर लगा हुआ है.

यह भी पढ़े -  Kerala School Delhi Jobs: केरला स्कूल दिल्ली में आई मल्टीटास्क स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Home Guard Police

3 महीने पहले की गई थी मांग

हरियाणा पुलिस ने विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने क़े लिए राज्य में पांच हजार होमगार्ड जवानों की मांग की थी. यह मांग 3 महीने पहले की गई थी. डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा 6 हजार होमगार्ड की मांग भेजी गई थी. वहीं, गृह विभाग ने 6 हजार की जगह 5 हजार जवानों को भेजने के लिए होमगार्ड विभाग को पत्र भेजा था. 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक इनकी तैनाती होनी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में HKRN कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, खाते में आएगी इतनी धनराशि

गूगल को लिखा गया पत्र

होमगार्ड विभाग की डीएसपी तान्या सिंह ने बताया कि नई भर्ती की अफवाह फैल गई, जबकि वर्तमान में मौजूद होमगार्ड जवानों में से 5 हजार की मांग की गई थी. झूठी अफवाहें हटाने के लिए गूगल को पत्र लिखा गया है. डीएसपी का कहना है कि 5 हजार होमगार्ड की मांग का जवाब भी भेजा है. विभाग ने जानकारी दी है कि 1,100 होमगार्ड जवान ही भेजे जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा: 1085 पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम सैनी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

हर दिन जानकारी लेने पहुंच रहे युवा

इससे ज्यादा मैनपावर देने में विभाग समर्थ नहीं है. गृह विभाग ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं, होमगार्ड मुख्यालय में जिलों से प्रतिदिन भर्ती से संबंधित जानकारी हासिल करने सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, रोहतक, झज्जर, हिसार, भिवानी, सिरसा, नूंह, पलवल से युवा आ रहे है. युवाओं को जानकारी दे वापस भेजा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit