चंडीगढ़ | चंडीगढ़ में युवाओं को एक बार फिर शिक्षक पद पर भर्ती होने का मौका मिलेगा. चंडीगढ़ प्रशासन 9 साल बाद ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 303 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. यह प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी. दरअसल, शिक्षा विभाग में करीब 1,300 शिक्षकों की कमी है.
इस कमी को पूरा करने के लिए विभाग ने एनटीटी के 100 पदों, जेबीटी के 396 पदों और पीजीटी के 98 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसे भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद, स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी.
पूरी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए आपको शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. विभाग टीजीटी के 12 विषयों के लिए भर्ती कर रहा है, जिसमें 21 से 37 वर्ष की आयु का कोई भी योग्य आवेदक आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन के बाद 150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. आवेदकों को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. विभाग केंद्रीय सेवा नियमों के तहत भर्ती करेगा, जिसमें नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा.
21 मार्च तक होगी फीस जमा
ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से 18 मार्च तक भरे जाएंगे. इसके बाद, आवेदक को 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही की जाएगी. लिखित परीक्षा के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी. इसमें इंटरव्यू का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में युवाओं को उनके अंकों के आधार पर ही नौकरी दी जाएगी. विभाग ने इससे पहले साल 2015 में टीजीटी पदों पर नियमित भर्ती निकाली थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!