चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए कल यानि 25 मई को मतदान होगा. सूबे में चुनाव की तैयारियों को लेकर स्टेट इलेक्शन कमीशन (State Election Commission) अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग वोटर्स को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
स्टेट इलेक्शन कमीशन ने वीरवार शाम को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों और एआरओ के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के प्रबंध को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस बैठक में लोकसभा चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है.
होंगे ये खास इंतजाम
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि मतदान केंद्रों पर बिजली के साथ- साथ पीने के पानी और धूप से बचाव के लिए कड़े प्रबंध किए जाए और मतदान केंद्रों पर ORS घोल, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती होनी चाहिए. मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी कतार है, तो धूप से बचाव के लिए भी प्रबंध सुनिश्चित होने चाहिए.
वेब- कास्टिंग निगरानी होगी
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर वेब- कास्टिंग निगरानी सामान्य रूप से 2 स्तरीय होगी, जिसमें राज्य नियंत्रण कक्ष तथा जिला नियंत्रण कक्ष शामिल है. इसके अलावा, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा भी वेब- कास्टिंग निगरानी की जाएगी. किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गड़बड़ी करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!