दीवाली पर जाना है खाटूश्याम, तो पढ़ ले यह जरुरी खबर; इस समय खुलेंगे कपाट

चंडीगढ़ | खाटूश्याम मंदिर में दिवाली के दिन दर्शन करने को लेकर मंदिर कमेटी ने जरूरी जानकारी दी है. अगर आप दीवाली के दिन खाटूश्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) जाना चाहतें हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. दरअसल, दिवाली के त्योहार पर बाबा खाटू श्याम की विशेष सेवा और पूजा की जाएगी. ऐसे में 11 नवंबर की रात 10 बजे से मंदिर में दर्शन बंद हो जाएंगे. इस संबंध में मंदिर समिति ने आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

khatu shyam ji

मंदिर समिति ने दी जानकारी

मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 12 नवंबर को दिवाली के पर्व पर विशेष सेवा- पूजा के चलते 11 नवंबर को रात 10 बजे से बाबा श्याम के दर्शन बंद कर दिए जाएंगे, जो 12 नवंबर को शाम 5 बजे से दोबारा शुरू होंगे.

आपको बता दें कि आज 8 नवंबर को भी शाम 5:30 बजे के बाद से बाबा श्याम के दर्शन शुरू हो गए हैं क्योंकि दिवाली के त्योहार के चलते आज मंदिर की साफ- सफाई की गई है. ऐसे में अगर आप खाटूश्याम जा रहे हैं तो आपको समय का ध्यान रखना जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit