चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को वास्तुकला और हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने विधानसभा में सदन और दर्शक दीर्घा के बीच कांच की दीवार बनाने के निर्देश दिए. यह दीवार फर्श से साढ़े 8 फीट की उंचाई तक एसएस की फ्रेमिंग में बनाई जाएगी.
MLA स्टाफ को भी नहीं मिलेगी एंट्री
बता दें कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. पिछले दिनों लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन में 2 युवकों के घुसने के बाद बजट सत्र के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया जा रहा है. वहीं, सत्र के दौरान विधायक के स्टाफ को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, सदन के भीतर दर्शक दीर्घा के बाहर इस बार सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे. फुल बॉडी स्कैन के बाद ही सदन में प्रवेश करने दिया जाएगा.
1 घंटे का होगा विजिटर पास
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बजट सत्र को लेकर पुलिस अधिकारियों और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को इन सबके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. दर्शक दीर्घा का समुचित प्रयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग बजट सत्र की कार्रवाई देख सकें, इसके लिए विजिटर्स पास की अवधि का समय मात्र 1 घंटा रहेगा.
वहीं, विधानसभा भवन के बाहर वाहन पार्किंग के उचित इंतजाम और वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के जलपान के लिए अस्थाई कैंटीन स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!