पूर्व सीएम हुड्डा BJP- JJP को देंगे बड़ा झटका, ये बड़े नेता थामेंगे कांग्रेस का दामन

चंडीगढ़ | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित नजर आ रही हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. इस अभियान से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. चंडीगढ़ में इस अभियान को लेकर होने वाली बैठक में दोनों पार्टियों के तीन बड़े चेहरे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

BJP JJP 1

हरियाणा कांग्रेस पार्टी की चंडीगढ़ में होने वाली इन मीटिंग में सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्रियों के अलावा कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी से पूर्व में विधायक रहे जजपा नेता डॉ शिवशंकर भारद्वाज व बीजेपी किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जगदीश राणा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

मीटिंग में बनेगी रणनीति

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, रजिस्ट्री घोटाला, पंचायतों के अधिकारों में कटौती, पोर्टल पर पोर्टल और किसानों समेत कई अन्य मुद्दों पर इस बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी. इस मीटिंग के बाद सभी नेता अपने अपने क्षेत्र में जाकर इन मुद्दों को लेकर गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

हालांकि, इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता नदारद रहेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं तो राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक में पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. वहीं, तोशाम से विधायिका किरण चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पांव में चोट आई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit