चंडीगढ़ | हरियाणा में नायब सैनी की नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने के बाद आज चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी और कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जो कल्याणकारी योजनाएं आमजन के हित में चलाई थी, उनको आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
सरकार के पास 95 दिन
सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. 4 जून को आचार संहिता हटेगी और उसके बाद हमारी सरकार के पास 95 दिन है. इन दिनों के लिए हमारी सरकार ने रोड़ मैप तैयार कर लिया है और हरियाणा प्रदेश को कैसे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाएगा, इसकी पूरी योजना तैयार कर ली है.
गेहूं व सरसों खरीद को लेकर चर्चा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सूबे की अनाज मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद 26 मार्च से और गेहूं की 1 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस खरीद को लेकर मंडियों में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसको लेकर चर्चा की गई है. वहीं, गर्मी के सीजन को देखते हुए प्रदेश में बिजली व पानी को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इस संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई है.
चालू योजनाओं के लिए मिल सकता है पैसा
हरियाणा मंत्रिमंडल में सीएम नायब सैनी महज ऐसे फैसले ले सकते हैं, जो आचार संहिता के दायरे में नहीं आएंगे. वहीं, इस बैठक में मुख्य रूप से पहले से चली आ रही योजनाओं और स्कीमों के लिए पैसा जारी करने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!