चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सिविल सचिवालय में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में कुल 28 एजेंडा रखे गए. हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च से शुरू करने का प्रस्ताव पास हो गया है. यह प्रस्ताव अब महामहिम राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक 2022 को मंजूरी दे दी है. अब विधेयक को विधानसभा में पेश किया जाएगा.
कैबिनेट ने निरसन विधेयक 2021 को भी मंजूरी दे दी है.राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के उन 20 अधिनियमों को निरस्त कर दिया जाएगा जो अब उपयोग में नहीं हैं. शाहबाद चीनी मिल को केएलपीडी एथनॉल प्लांट की स्थापना के लिए 8.92 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
पंजाब डिस्टिलरी रूल्स (हरियाणा राज्य में लागू) में एक नया नियम 16बी जोड़ा गया है. यह डिस्टिलरी में स्पिरिट के बहिर्वाह को मापने के लिए फ्लो मीटर का उपयोग करने की अनुमति देगा. निजी जमीन पर बने किसी भी भवन पर परिवार द्वारा 20 साल के लिए दावा किया जा सकता है. इससे पहले किसी भी बिल्डिंग या इंफ्रास्ट्रक्चर पर फैमिली क्लेम नहीं होगा. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के एसओपी को लागू करने की मंजूरी दी गई है.अब इस योजना में केंद्र सरकार की 5 योजनाओं को शामिल किया गया है. आदिबद्री बांध के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच समझौता ज्ञापन को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!