चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सफ़र करने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि चंडीगढ़ में 2 और 3 दिसंबर यानि आज और कल VVIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. लोगों को इस दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहें है, जिसके मद्देनजर तमाम इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान हम आपको बताते है कि कौन सी सड़कें बंद रहेगी और किन सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट सुचारू रूप से जारी रहेगी.
इन सड़कों पर बाधित रहेगा ट्रैफिक
2 दिसंबर को एयरपोर्ट लाइट पॉइंट, हल्लो माजरा लाइट पॉइंट, पोल्ट्री फॉर्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट पॉइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) पर दक्षिण मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा. VVIP मूवमेंट के दौरान सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21 चौक), ए.पी. चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) पर ट्रैफिक बाधित रहेगा.
इसके अलावा 3 दिसंबर को दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हल्लो माजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट प्वाइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) पर यातायात डायवर्ट/प्रतिबंधित रहेगा.
सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21 चौक), ए.पी. चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) पर यातायात डायवर्ट/प्रतिबंधित रहेगा. VVIP मूवमेंट के दौरान सेक्टर 4/5-8/9 चौक, न्यू बैरिकेड चौक (सेक्टर 3/4-9/10), सेक्टर 2/3-10/11 चौक और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट पर विज्ञान पथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन की अपील है कि लोग सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक इन सड़कों पर सफर करने से परहेज़ करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!