चंडीगढ़ | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानी 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे राजस्थान से मुंडका बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. राहुल गांधी के दौरे में सुरक्षा कारणों को देखते हुए नूंह पुलिस ने रूट डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान नूंह जिले का व्यस्ततम मार्ग गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पूरी तरह से बंद रहेगा. रूट डायवर्जन के कारण गुरुग्राम और अलवर की ओर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस विभाग और कांग्रेस ने रूट डायवर्ट करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
DSP फिरोजपुर ने दी जानकारी
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सतीश वत्स डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने कहा कि आज अलवर की तरफ से आने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक से अलवर की ओर जाने वाले वाहन भी इस मार्ग से प्रवेश नहीं कर पाएंगे. 21 दिसंबर को इस रूट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.
वहीं, आने वाली 22 दिसंबर की बात करें तो फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक से अदबार चौक नूंह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने बताया कि रूट को फिरोजपुर झिरका से पहाड़ी, कामां राजस्थान होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग कोसी कलां, उत्तर प्रदेश की ओर डायवर्ट किया गया है.
भारत जोड़ो यात्रा के लिए पुलिस की तैयारी
इसके अलावा, अलवर को राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली जयपुर से तिजारा होते हुए राजस्थान से जोड़ दिया गया है और रूट भी तैयार किए गए हैं लेकिन 21 और 22 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते सुरक्षा कारणों से दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पूरी तरह बंद रहेगा. ऐसे में इस रास्ते से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसे बदल लें. आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
राहुल गांधी के भारत जोड़ो दौरे में हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है. हरियाणा पुलिस यात्रा के दौरान कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं दिख रही है. ट्रैफिक को लेकर पुलिस अधिकारी लगातार कर्मचारियों को एडवाइजरी जारी कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!