हरियाणा में इन 6 जिलों को मिलेगी ऑटोमेटिक व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन की सौगात, यहाँ पढ़े जिलो के नाम

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में कल चंडीगढ़ में सचिवों की समिति की एक बैठक हुई जिसमें हरियाणा में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों (एटीएस) के जरिए वाहनों की फिटनेस जांच हेतु प्रदेश में 6 ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला लिया गया है. हरियाणा के जिन 6 जिलों में ये स्टेशन स्थापित होंगे उनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और हिसार शामिल हैं.

Vehicles

इन स्टेशनों पर करीब 116 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बैठक के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर टेस्टिंग स्टेशनों के प्रारुप को अंतिम रूप दिया जाए ताकि जल्द-से-जल्द टेस्टिंग स्टेशनों को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकें.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि सभी स्टेशन पीपीपी मोड पर आधारित होंगे. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली में चल रहे ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों का दौरा कर वहां तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से भारी मालवाहक वाहनों और भारी यात्री वाहनों का फिटनेस टेस्ट एटीएस से करने को अनिवार्य किया गया है.

वहीं, मध्यम मालवाहक वाहनों, यात्री वाहनों तथा हल्के मालवाहक वाहनों के लिए यह तिथि 1 जून 2024 से लागू करने का प्रस्ताव है इसलिए हरियाणा में भी ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों को स्थापित करना बेहद जरूरी हो गया है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि आने वाले समय में स्क्रैप नीति को भी ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों से जोड़ने की तैयारियां की जा रही है ताकि जो वाहन इन स्टेशनों से फिटनेस परीक्षण पास नहीं कर पाते हैं उन्हें सीधा स्क्रैप के लिए भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये स्टेशन आगामी 20 साल का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप तैयार किए जाएंगे.

मुख्य सचिव ने बैठक में बताया कि एटीएस स्वचालित तरीके से वाहनों की फिटनेस जांच के लिए कई तरह की मशीनों को प्रयोग में लाया जाता है. इलेक्ट्रिक वाहनों की फिटनेस जांच के लिए भी भविष्य में कई नए उपकरणों को शामिल किया जाएगा. एटीएस मैकेनिकल इक्यूपमेंटस के माध्यम से वाहनों की फिटनेस जांच करने के लिए सभी जरूरी परीक्षणों को आटोमेटिक तरीके से करता है. इन स्टेशनों पर फिटनेस जांच के लिए पहुंचने वाले वाहन चालकों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. इनमें एटीएम, विश्राम गृह, फूड कैफे जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit