हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन: विपक्ष खेल मंत्री के इस्तीफे पर अड़ा; सीएम खट्टर ने संभाला मोर्चा

चंडीगढ़ | हरियाणा बजट सत्र 2023- 24 के तीसरे दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ होगी. कार्रवाई के दौरान विधायकों द्वारा प्रश्नकाल और शून्य काल के दौरान प्रश्न पूछे जाएंगे. आक्रामक विपक्ष को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में मोर्चा संभाल लिया है. वह खुद विधायकों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इधर कांग्रेस पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे पर अड़ी हुई है.

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

23 फरवरी को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट

बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे. 21 दिनों के ब्रेक के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 17 मार्च से शुरू होगा जो 22 मार्च तक चलेगा. इसमें पेश बजट पर चर्चा होगी. बजट पर सत्ता और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

दूसरे दिन भिड़े चाचा- भतीजा

हरियाणा बजट सत्र 2023-24 के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर चाचा अभय सिंह चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आमने- सामने हो गए. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हिसार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पोस्टर छपवाकर भू-माफिया खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

इसके बाद, अभय चौटाला और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के बीच तीखी बहस हुई. साथ ही, सदन में उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पर कार्रवाई की गई. नामकरण के साथ ही उन्हें दो दिनों के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया.

संदीप सिंह के इस्तीफे पर पहले दिन बवाल

हरियाणा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने मंत्री संदीप सिंह का मुद्दा उठाया. जिसको लेकर विपक्ष ने सीएम मनोहर लाल से संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग की. जिस पर सीएम मनोहर लाल ने इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद, कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया. इस दौरान विपक्ष ने संदीप सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सदन में हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की. हंगामे के बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit