हरियाणा में पंचायतों और नगर निकायों को एक और बड़ा झटका, अब सरकार ने लिया ये फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को झटका दिया है. अब सूबे की पंचायतों और नगर निकायों का लेखापरीक्षा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) द्वारा प्रमाणित ऑडिटर्स ही ऑडिट करेंगे. इससे वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने और जवाबदेही तय करने में काफी मदद मिलेगी.

CM Manohar Lal Khattar

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने डिप्टी कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल सुबीर मलिक की इस सलाह पर कार्रवाई करते हुए वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को CAG प्रमाणित ऑडिटर्स से ही ऑडिट कराने के लिए लिखा है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

सरकारी ऑडिट में मिली गड़बड़ियां

सरकार के इस फैसले से पहले ही डिप्टी कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल ने सरकार को सलाह दी थी कि फाइनेंस कमीशन के अलावा, CAG और हरियाणा सरकार के लोकल निधि ऑडिटर द्वारा किए गए ऑडिट में गड़बड़ियां मिल चुकी हैं. पंचायतों और नगर निकायों में खातों के रखरखाव में भी काफी कमियां सामने आई थीं. इसलिए यह जरूरी है कि CAG प्रमाणित होशियार ऑडिटर्स से ही ऑडिट प्रक्रिया को पूरा कराया जाए.

अभी ये आ रही परेशानी

हरियाणा में लोकल लेवल पर योग्य ऑडिटर्स की काफी कमी है क्योंकि चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य योग्य पेशेवर अकाउंटेंट बड़े शहरों से दूरी और कम पैसे के कारण गांवों और छोटे शहरों में काम लेने और काम करने में रुचि नहीं रखते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए ऑडिटर जनरल ने सरकार को सलाह दी है कि स्थानीय क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक अकाउंटेंट का एक समूह बनाकर और इन निकायों के अपेक्षाकृत सरल खाते तैयार करने के लिए जरूरी कौशल रखने से इस समस्या को काफी हद तक सुधारा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

CAG ने निकाला ये समाधान

सरकार की इस परेशानी को देखते हुए CAG ने नवंबर 2022 में अकाउंटेंट के लिए ऑनलाइन प्रमाणन कोर्स का एक सेट विकसित करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के साथ एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

इसमें 3 महीने के पाठ्यक्रम शुरू किए, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए 2- 2 कोर्स शुरू किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि प्रमाणित होने के बाद अकाउंटेंट स्थानीय निकायों में रोजगार तलाश सकेंगे और समय के साथ स्थानीय क्षेत्रों में प्रमाणित अकाउंटेंट का एक पूल तैयार करना आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit