चंडीगढ़ | देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए चुनाव आयोग ने अभी से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग अधिक से अधिक वोटर्स को जोड़ना चाहता है ताकि लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की ज्यादा भागीदारी रहें. मतदाता सूची में नए वोटर्स को जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने हरियाणा में भी विशेष अभियान शुरू कर दिया है.
वोट बनवाएं, आकर्षक उपहार पाएं
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार की नई योजना के तहत युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने पर लकी ड्रॉ के जरिए आकर्षक उपहार दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ उठाने का समय 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक रहेगा. इसके बाद 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले गए ड्रॉ में नए वोटर्स को लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव उपहारस्वरूप दिए जाएंगे. वहीं, इस अभियान के तहत वोटर के आईडी कार्ड में अगर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसे वो ठीक करवा सकेगा.
नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनेगा?
जिन युवाओं की उम्र 18 साल हो चुकी है वो अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्थाई घर का पता, जन्म प्रमाण- पत्र और पासपोर्ट साइज की फोटो फार्म- 6 के साथ देनी होंगी. फार्म-6 को आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
नया वोटर आईडी कार्ड आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं. ऑनलाइन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल nsvp.in पर लॉगिन करें. वहीं, ऑफलाइन वोटर आईडी कार्ड आप बीएलओ के जरिए बनवा सकते हैं. यदि आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 या वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!