चंडीगढ़ | हरियाणा में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही. भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर भी अधिकतर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. अब प्रदेश सख्ती की तैयारी में है. सभी सिविल सर्जनों को सार्वजनिक स्थलों पर 100 से अधिक लोगों की भीड़ में मास्क लगाने के नियम को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं.
अभी ऐसी है स्थिति
10 और 11 अप्रैल को हुई माक ड्रिल से अस्पतालों में उजागर हुई कमियों को दूर करने का काम शुरू हो गया है. बुधवार को 20 जिलों में 642 नए मरीज मिले जबकि 364 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही, प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 2404 हो गई है. सैंपल में बढ़ोतरी के बीच संक्रमण दर में गिरावट जरूर आई है. वर्तमान में प्रदेश में संक्रमण दर 6.64 प्रतिशत पर आ गई है. गुरुग्राम में सर्वाधिक 1162, फरीदाबाद में 389 और पंचकूला में 237 सक्रिय मरीज हैं.
विज ने दी ये चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्री अनिल ने कहा कि लोगों को घबराने की नहीं बल्कि अपना लाइफ स्टाइल बदलने की जरूरत है. हम स्वयं सावधानी रखेंगे तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है. इससे पहले कि हम सख्ती करें, लोग खुद मास्क पहने और ज्यादा भीड़- भाड़ में जा रहे हैं तो मास्क लगाकर जाएं. उन्होंने कहा कि उनके पास जल्दी ही वैक्सीन आ जाएगी जो लोगों को लगानी शुरू की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!