चंडीगढ़ | गर्मियों के मौसम में इस बात चंडीगढ़ के लोगों को पानी की कमी नहीं होगी. इसके लिए नगर निगम की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे. दरअसल, हर साल पानी की कमी की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा पानी की जरूरत गर्मी में पड़ती है. ऐसे में नगर निगम ने पहले से ही पानी की कमी को दूर करने की तैयारी कर ली है.
कल से शुरू होगा अभियान
बता दें कि निगम ने तय किया है कि 15 अप्रैल यानी सोमवार से पानी की बर्बादी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर इसके बाद भी व्यक्ति बाज नहीं आया तो सीधे पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. नगर निगम ने पानी बर्बाद करने वालों से निपटने के लिए 18 टीमें बनाई हैं. इन टीमों में जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी और जेई शामिल हैं.
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक ये टीमें सुबह और शाम शहर के अलग- अलग हिस्सों में जाकर नजर रखेंगी. इस दौरान जो भी व्यक्ति पानी की बर्बादी करते हुए पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन टीमों को अलग- अलग जोन में बांटा गया है. नियम तोड़ने पर निगम की ओर से अलग से कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा. यह कार्रवाई 30 जून तक जारी रहेगी, जुर्माना पानी के बिल में जोड़ा जाएगा.
इन नियमों का करना होगा पालन
नगर निगम की ओर से कुछ नियम तय किए गए हैं, जिनका लोगों को सख्ती से पालन करना होगा. लोग ताजे पानी के पाइप से वाहन और आंगन नहीं धो सकेंगे, लॉन में सीधे पानी नहीं डाल सकेंगे. निगम किसी अन्य काम में पानी की बर्बादी पर भी नजर रखेगा. इसमें वॉटर मीटर के चैंबर में लीकेज, डेजर्ट कूलर में लीकेज और ओवरफ्लो समेत कई चीजें शामिल की गई हैं. ऐसे में लोगों के लिए सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं, लोगों को पालन करना जरूरी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!