चीफ सेक्रेटरी हरियाणा को व्हाट्सएप पर आई धमकी की कॉल, मैसेज भेजने वाले ने…

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य के चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन ने हरियाणा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर धमकी दी है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई है. मैसेज करने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा में बात की है. सेक्टर 26 थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.

vijai vardhan ias

अब हरियाणा पुलिस व्हाट्सएप मैसेज के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी की तलाश करने में लग गई है. विजय वर्धन जी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि यह मामला 21 मई का है. चीफ सेक्रेटरी ने घटना के पश्चात शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कोई पहली बार नहीं है जब चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार किया गया हो. इससे पहले भी एक महिला ने चीफ सेक्रेटरी के निवास पर जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी और महिला के विरुद्ध पुलिस द्वारा केस भी दर्ज किया गया था.

पुलिस के अनुसार, वह मामले की जांच में लग गई है. जिस व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया है वह किसके नाम पर दर्ज है, इसकी जांच हो रही है. शीघ्र ही नंबर के मालिक को हिरासत में ले लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

भेजे गए गालियों भरे मैसेज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने किसी शिकायत या कोई पुरानी पड़ी हुई शिकायत के बारे में मैसेज नहीं किया है. मैसेज करने वाले ने केवल अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विजय वर्धन जी को धमकाया है. जिससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह व्यक्ति चाहता क्या है और कौन हो सकता है. क्योंकि उसने किसी भी शिकायत के बारे में कोई बात नहीं की है. इसके अतिरिक्त पुलिस विजय वर्धन जी से मिलने के लिए आ रहे सभी लोगों का डाटा भी देख रही है, जिस को वेरीफाई किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit