हरियाणा से लोकसभा चुनावों में उतरे 3 और विधायक, यहां जानें उपचुनाव को लेकर क्या है कानून

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद जारी सियासी उथल- पुथल थमने का नाम नहीं ले रही थी. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अब 3 विधायकों को लोकसभा चुनावों के रण में उतार दिया है. वहीं, ऐलनाबाद से INLD विधायक अभय चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

BJP

उपचुनाव की नही आएगी नौबत

बीजेपी ने जिन 3 विधायकों को लोकसभा टिकट दिया है, उनमें पूर्व सीएम मनोहर लाल पहले ही करनाल विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं. इस सीट पर हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनावों के साथ ही उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, नायब सैनी सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतारा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

वहीं, राई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मोहन लाल बडौली को भी सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है. 4 जून को लोकसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित होगा. ऐसे में इन तीनों में से कोई जीता तो उसे विधानसभा सीट खाली करनी होगी.

6 महीने से कम बचेगा समय

हालांकि, हरियाणा विधानसभा के चुनावों में 6 महीने से भी कम समय शेष होने के कारण चुनाव आयोग खाली होने वाली इनकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं करवाएगा. फिलहाल, करनाल विधानसभा सीट पर ही उपचुनाव होगा क्योंकि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर 2024 तक है और बिना विधायक बने नायब सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिर्फ 11 सितंबर तक ही रह सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit