चंडीगढ़ | हरियाणा में पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने की दौड़ तेज हो गई है. सरकार 3 नामों पर मंथन कर रही है. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पैनल में मोहम्मद अकील, डॉ. आरसी मिश्रा और शत्रुजीत कपूर के नाम सामने आ रहे हैं. हरियाणा के पुलिस प्रमुख के पद पर 1990 बैच के सबसे ऊंचे आईएएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर आगे चल रहे हैं. इससे पहले हरियाणा के पूर्व डीजीपी मनोज यादव ने पत्र लिखकर इस पद के प्रति अपनी अनिच्छा जाहिर की है.
पीके अग्रवाल को मिल सकता है एक्सटेंशन
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल को डेढ़ महीने का एक्सटेंशन मिलने की उम्मीद है. इसका कारण यह है कि सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अनुसार, राज्य के डीजीपी का कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति के बावजूद न्यूनतम 2 वर्ष है. हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत कुमार ने डीजीपी के कार्यकाल को लेकर गृह मंत्रालय में एक आरटीआई याचिका दायर की थी, जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया गया है. इसके बाद, डीजीपी पीके अग्रवाल के 15 अगस्त तक अपने पद पर बने रहने की संभावना है. हालांकि, वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
अब पैनल में इन अधिकारियों के नाम
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल के सेवा विस्तार के साथ ही हरियाणा सरकार ने नए डीजीपी के चयन के लिए 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार किया है. यह पैनल जल्द ही केंद्रीय लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा. 8 नामों में से 3 नामों का पैनल लोक सेवा आयोग से वापस राज्य सरकार के पास पहुंचेगा. इन 3 नामों में से राज्य सरकार एक IPS अधिकारी को पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त करेगी.
#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 2 IAS officers with immediate effect. #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/4hE9XtQ8nn
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 14, 2023
तैयार पैनल में हैं ये नाम शामिल
हरियाणा सरकार की तरफ से तैयार पैनल में डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ. आरसी मिश्रा, जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील, एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और डीजीपी होमगार्ड देशराज सिंह के नाम शामिल है. वहीं, एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों में ओपी सिंह, आलोक कुमार राय, एसके जैन और अजय सिंघल के नाम पैनल में जोड़े गए हैं.
इन अफसरों के भी आसार
राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए इस पैनल में एडीजीपी रैंक के 4 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि उनकी पुलिस सेवा 30 साल से ऊपर रही है. हरियाणा के डीजीपी पद के लिए 30 साल की सेवा वाले आईपीएस अधिकारी को दावेदार माना जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!