चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है. यदि आप भी सरकारी योजनाओं के लाभ को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आपको फैमिली आईडी में इनकम वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही, आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे.
फैमिली आईडी से बीपीएल लिस्ट जारी
प्रदेश सरकार आपके द्वारा बताई गई इनकम पर विचार नहीं करती है, बल्कि आपकी इनकम को जांचा जाता है. जब से परिवार पहचान पत्र से BPL लिस्ट जारी हुई है तब से बहुत से परिवारों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि सरकार ने फैमिली आईडी के जरिए बीपीएल लिस्ट जारी करते हुए बहुत से परिवारों के राशनकार्ड काट दिए हैं.
फैमिली आईडी पोर्टल पर नया ऑप्शन
जिन परिवारों के राशनकार्ड काटे गए हैं, वो जानना चाहते हैं कि आखिर किस वजह से उनके राशनकार्ड काटे गए हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल पर नए ऑप्शन को जारी किया है. जिसके जरिए आप फैमिली आईडी में देख पाएंगे कि आपकी कितनी इनकम वेरिफाई हुई है.
पहले ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था और ना ही किसी को पता चल पाता था कि उसकी फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरिफाई है. लोग अपने द्वारा लिखी गई इनकम को सही मानते थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!