हरियाणावासियों का गंगासागर जाने का सपना भारत गौरव ट्रेन करेगी पूरा, इतने रूपए करने पड़ेंगे खर्च

चंडीगढ़ | पुरी- गंगासागर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है. पहली बार 16 फरवरी को भारत गौरव ट्रेन में लोगों को चंडीगढ़ से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह ट्रेन जालंधर से रेलवे कंपनी IRCTC चला रही है. सभी सुविधाओं से लैस वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन से काशी, वैद्यनाथ, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क, गया को दर्शन के लिए ले जाया जाएगा.

Bharat Gaurav Train

IRCTC के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस राघव ने कहा कि लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ के श्रद्धालु जालंधर सिटी से ट्रेन से यात्रा करेंगे.

इतना लगेगा किराया

नौ दिन और 10 रात की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 23 हजार 280 रुपये देने होंगे. वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में इस तरह के थर्ड क्लास कोच होंगे. इसके साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. यात्रियों को मनोरंजन और यात्रा की जानकारी देने के लिए ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

यह ट्रेन भारत सरकार की ‘देखो अपना देश’ पहल के अनुरूप घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार सरकारी, पीएसयू कर्मचारी भी इस यात्रा पर एलटीसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

24 माह में कर सकते हैं भुगतान

आईआरसीटीसी चंडीगढ़ के पर्यटन प्रवक्ता शुभम आर्य ने कहा कि इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को आसान और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसने पेटीएम और रेजरपे जैसे पेमेंट गेटवे संगठनों के साथ करार किया है ताकि टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में किया जा सके. भुगतान के लिए कुल राशि 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीने की किश्तों में पूरी की जा सकती है. किश्तों में भुगतान की यह सुविधा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग कराने पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम सभी स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी. प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

मिलेंगी ये सुविधाएं

  • ट्रेन में पैंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा खाना तैयार किया जाएगा.
  • ट्रेन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगी.
  • सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे.
  • ट्रेन के अलावा अलग-अलग शहरों में रहने के लिए एसी होटलों में कमरों की व्यवस्था की जाएगी.
  • ट्रेन के बाहर खाना होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.
  • बीमा की सुविधा भी मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit