चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्ती के लिए हुई CET परीक्षा प्रतिदिन विवादों से घिरी रहती है. सरकार और परीक्षार्थियों के बीच लंबे वक्त से घमासान चल रहा है. जिन भी उम्मीदवारों ने सीईटी क्वालीफाई किया है उन सभी की मांग है कि सभी को परीक्षा देने का मौका दिया जाए जबकि सरकार अपनी बात पर अड़ी हुई है कि पदों के चार गुना सिर्फ उम्मीदवारों को ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
अपने फैसले पर अडिग सरकार
इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी को 47.5 जबकि अन्य आरक्षित श्रेणियों को 38 अंक लेने थे. जिन भी उम्मीदवारों ने यह अंक प्राप्त किए वह सब इस परीक्षा में क्वालीफाई हो गए लेकिन सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि पदों के चार गुना टॉप उम्मीदवारों को ही परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.
क्वालीफाई उम्मीदवारों की तरफ से इस परीक्षा को क्वालीफाई बनाने के लिए अनेक प्रकार की मुहिम चलाई गई लेकिन सरकार अपने फैसले से टस से मस नहीं हो रही. कई जगह आवेदकों तथा उनके साथ देने आए सहयोगियों ने उपायुक्त क़ो ज्ञापन भी सौंपे.
आज फिर दे दी गई नई तारीख
यह फैसला कोर्ट में भी जा चुका है. सीईटी को क्वालीफाई नेचर करने के लिए उम्मीदवारों ने कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट में आयोग व सरकार से जवाब मांगा था लेकिन कोई भी फैसला होता नजर नहीं आ रहा है. आज भी कोर्ट में सुनवाई हुई लेकिन फिर से CET क्वालिफाई मामले को लेकर नई तारीख दे दी गई. अब इस मामले की सुनवाई 8 मई 2023 क़ो होगी. इस मुद्दे पर कोई फाइनल फैसला नहीं हो रहा है बल्कि हर बार नई तारीख दे दी जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!