चंडीगढ़ । AAP हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है और इसके लिए वह हरियाणा के नेताओं को अपने साथ लाने के लिए पार्टी में शामिल कर रही है. इसी बीच खबर मिल रही है कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. वह दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हो सकते हैं.अशोक तंवर के समर्थकों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है. आम आदमी पार्टी में तंवर को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.फिलहाल अशोक तंवर तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद डॉ. अशोक तंवर टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) में शामिल हो गए थे. राहुल गांधी के करीबी सहयोगी तंवर के अचानक टीएमसी में शामिल होने से सदमे में हैं. तंवर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन उनका अपने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मेल नहीं हो रहा था.
आपको बता दें कि अशोक तंवर साल 2009 में सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं.2014 और 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अशोक तंवर का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ 36 का आंकड़ा था. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर अशोक तंवर की भूपिंदर सिंह हुड्डा से नोकझोंक हो गई थी. तंवर टिकट कटने को लेकर अपने समर्थकों से नाराज थे. फिर अशोक तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी.
वहीं, 2016 में दिल्ली में राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान अशोक तंवर के समर्थक और पूर्व सीएम आपस में भिड़ गए थे. तभी अशोक तंवर की गर्दन पर भी चोट लग गई. तंवर ने हुड्डा समर्थकों पर उन पर हमला करने का भी आरोप लगाया था.मामला कांग्रेस हाईकमान तक भी पहुंच गया.इसके बाद पार्टी ने इस पर रिपोर्ट भी मांगी, लेकिन हुड्डा समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि आम आदमी पार्टी के पंजाब में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद अब उसकी नजर हरियाणा में भी टीकी हुई है.हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपना पूरा दम लगा रही है ताकि वह आने वाले विधानसभा चुनावों में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!