चंडीगढ़, Tourist Places Near Chandigarh | यदि आपको भी घूमने फिरने का काफी शौक है तो आज की यह खबर आपके लिए है. भारत में पर्यटकों के लिए घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक शायद ही ऐसा कोई कोना बचा हो, जहा घूमने के लिए कोई भी फेमस जगह ना हो. आप चाहे तो देश के किसी भी हिस्से में चले जाइए. आपको कहीं ना कहीं घूमने के लिए बढ़िया जगह मिल ही जाती है. यदि आप भी ऐसी ही किसी जगह की तलाश कर रहे हैं तो चंडीगढ़ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
पर्यटकों के बीच चंडीगढ़ काफी चर्चाओं में भी बना रहता है. चंडीगढ़ वह जगह है, जहां हर कोई घूमने के लिए काफी बेताब रहता है. चाहे किसी टूरिस्ट को हिमाचल प्रदेश जाना हो, वह चंडीगढ़ होकर जरूर जाता है. चंडीगढ़ के आस पास घूमने के लिए कई सारी जगह है. आज हम आपको इन्हीं जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
यह भी पढ़े : हरियाणा का राखीगढ़ी पर्यटन केंद्र
चंडीगढ़ के आसपास टूरिस्ट के फेवरेट प्लेस
पंचकूला: यह चंडीगढ़ के सबसे नजदीक स्थानों में से एक है. इस शहर का नाम उन पांच प्राचीन नहरों के नाम पर रखा गया है जो हरियाणा राज्य को बड़ी मात्रा में पानी की आपूर्ति उपलब्ध करवाती है. शिवालिक पर्वतमाला के सामने स्थित पंचकूला में प्राचीन मंदिरों के साथ- साथ मुगल वास्तुकला के साथ देखने के लिए भी बहुत कुछ है. आप अपने पूरे परिवार के साथ यहां आकर घूम सकते है. चंडीगढ़ से पंचकूला की दूरी महज 12 किलोमीटर है.
कसौली: यूं तो चंडीगढ़ के आसपास घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद है परंतु उन्हीं में से एक फेमस जगह है कसौली. कालका और शिमला के बीच स्थिति यह जगह बेहद ही सुंदर है. यहा बड़ी संख्या में पर्यटक सनावर नेचर कैंप मैं पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. खेल प्रेमियों और रोमांच के शौकीन लोगों के लिए भी यह काफी बेहतरीन जगह है. कसौली और चंडीगढ़ के बीच की दूरी महज 52 किलोमीटर है.
नालागढ़ किला: इस किले को हिमाचल की पहाड़ियों का द्वार माना जाता है, यह चंडीगढ़ के आसपास ही स्थित है. पिकनिक के लिए यह जगह लोगों की पसंदीदा जगह बनी हुई है. नालागढ़ किले का निर्माण 1421 में राजा विक्रम सिंह के राज्य में हुआ था. यह किला पहाड़ की चोटी पर स्थित है, यहां से आप शिवालिक और सिरसा नदी का मनमोहक दृश्य भी अपनी आंखों से देख सकते हैं. हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस स्थान पर घूमने के लिए आते हैं.
मोरनी हिल्स: चंडीगढ़ के पास पंचकूला में मोरनी हिल्स एक बेहद ही फेमस जगह है और यह टूरिस्ट को भी काफी पसंद है. यह जगह झीलों के आसपास है. तलहटी, हरि वनस्पति, शांत झीले और कुछ दूरी पर मंत्रमुग्ध कर देने वाला हिमालय इसे चंडीगढ़ के पास लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बनाता है. जब भी आप चंडीगढ़ घूमने आते हैं तो उसके पास घूमने के लिए यह सबसे आसानी से उपलब्ध स्थानों में से एक है. मोरनी हिल्स और चंडीगढ़ के बीच की दूरी महज 45 किलोमीटर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!