चंडीगढ़ | हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की तरफ से कालेजों में मिशन एडमिशन के तहत तैयारियां शुरू हो चुकी है. जैसा कि आप सब जानते हैं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्र आगे पढ़ाई करेंगे और इसके लिए छात्रों ने भी पसंदीदा कोर्सों में दाखिला लेने की सूची बना ली है.
परंपरागत कोर्स होंगे बंद
उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस बार परंपरागत कोर्सों की अपेक्षा रोजगारपरक नए कोर्सों को शुरू करने की योजना तैयार की है. नए शैक्षणिक सत्र में उन परंपरागत कोर्सों को बंद किया जाएगा, जिनमें कम एडमिशन हुए हैं. इनकी जगह नए कोर्स तैयार किए जा रहे हैं, जिसे पूरा करने के बाद युवा अपना रोजगार शुरू करने में सक्षम होंगे. इस बारे में विभाग ने पहले ही कालेजों से कम दाखिले वाले कोर्स और नए कोर्सों को लेकर कालेजों से ब्योरा और सुझाव मांगा है.
1 लाख विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई
जून में इन सभी डाटा के आधार पर विचार विमर्श होगा और जुलाई में कालेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी किया जाएगा. वर्तमान में पूरे प्रदेश में कुल 373 कालेज हैं. इनमें 182 सरकारी, 97 सहायता प्राप्त और 94 प्राइवेट कालेज शामिल हैं. इनके अतिरिक्त, राज्य में 10 राज्य विश्वविद्यालय, 25 निजी विश्वविद्यालय और 11 अन्य संस्थान हैं. इस समय अलग- अलग 90 कोर्सों में लगभग एक लाख 31 हजार विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं.
खाली सीटों को लेकर विभाग चिंतित
इस बार हरियाणा में 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने 12वीं पास की है, जबकि प्रदेश के कालेजों में स्नातक के लिए कुल 2 लाख 30 हजार 846 सीटें हैं. हालांकि, पिछले शैक्षणिक सत्र में 373 कालेजों में कुल 1,31,375 ही एडमिशन हुए थे और 4 बार तारीख बढ़ाने पर भी 99,471 सीटें रिक्त रह गई थी. इसी प्रकार स्नातकोत्तर (पीजी) में भी कुल 40,255 सीटों में से सिर्फ 21,558 सीटों पर ही दाखिले हुए थे और 18,697 सीटें खाली रही थी.
ऐसे में अब विभाग खाली सीटों को लेकर चिंतित है. कुल सीटों को भरना विभाग के लिए एक चुनौती है, इसलिए विभाग उन्हीं कोर्स को रखेगा, जिनमें विद्यार्थियों की रुचि है, जहां दाखिले कम हो रहे हैं, उन कोर्सों को बंद किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!