चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने आज कई प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. आज जारी एक नोटिस में बताया गया कि हरियाणा सिविल सेवा के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें श्री वजीर सिंह गोयत, श्री रवि प्रकाश गुप्ता तथा डॉ आर एस ढिल्लों शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य की जनता वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित है. इसके अलावा ब्लैक फंगस नामक बीमारी के भी मामले अब हरियाणा में पांव पसारने लगे हैं. ऐसे में आज जारी आदेशों में हरियाणा सरकार ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल किया है.
श्री वजीर सिंह गोयत जो कि हरियाणा ह्युमन राइट कमीशन में कार्यरत थे. अब उन्हें सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट हरियाणा, वित्त विभाग का प्रभार भी दिया गया है.
इसके अलावा, श्री रवि प्रकाश गुप्ता का भी तबादला किया गया है. श्री गुप्ता वर्तमान में स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट फॉर फिस्केल मैनेजमेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. अब उनका तबादला एनवायरमेंट हरियाणा एंड स्पेशल सेक्रेटरी टू हरियाणा गवर्नमेंट एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज विभाग में डायरेक्टर के पद पर कर दिया गया है. इनसे पहले इस विभाग में श्री शेखर विद्यार्थी कार्यरत थे.
Haryana Government has issued transfer and posting orders of 3 IAS officers with immediate effect. pic.twitter.com/v1fUECDmcS
— DPR Haryana (@DiprHaryana) May 15, 2021
इसके अलावा, डॉ आर एस ढिल्लों जो कि वर्तमान में हरियाणा गवर्नमेंट रिफॉर्म्स अथॉरिटी में डायरेक्टर के पद पर तथा कांफ्रेंड में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट फॉर फिस्केल मैनेजमेंट का भी कार्यभार सौंपा गया है.इसके स्थान पर पहले श्री रवि प्रकाश गुप्ता कार्यरत थे.