हरियाणा रोडवेज की AC बसों में सफर करना हुआ महंगा, बच्चों की भी लगेगी टिकट: पढें नए आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा संचालित एसी बसों में सफर करना वालों के लिए बड़ी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब सफर और महंगा हो गया है. नए आदेश के बाद अब प्रदेश की एसी बसों में 3 से 12 साल के बच्चों को भी पूरा टिकट मिलेगा. इसके साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों को भी पूरा टिकट खरीदना होगा.

Haryana Roadways AC Bus

नए नियम में ये हुए बदलाव

इससे पहले हरियाणा रोडवेज की सामान्य और एसी बसों में 3- 12 साल के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधा टिकट लिया जाता था. राज्य परिवहन निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, नया नियम 2 अप्रैल से लागू हो गया है. सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

विधायक और पत्रकार के लिए भी नियम

इस आदेश के मुताबिक, सभी रोडवेज कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी एसी बसों में यात्रा करते समय टिकट लेना होगा. हालाँकि, इन एसी बसों में यात्रा करने के लिए कुछ श्रेणियों को आरक्षण दिया गया है. इनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक शामिल हैं. इनमें एक मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को बस में 2 सीटें मिल सकेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

कोई भी पत्रकार आरक्षण के तहत एक साल में 4 हजार किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है. वहीं, आपात स्थिति के दौरान प्रभावित व्यक्ति को किराये में 75 फीसदी की छूट दी जाएगी. आपातकालीन स्थिति में यदि प्रभावित व्यक्ति विधुर या विधवा है तो उसके साथ एक सहायक को भी निःशुल्क सुविधा मिलेगी. नए नियमों के मुताबिक, अगर पूर्व विधायक की उम्र 60 साल या उससे अधिक है तो उनके साथ एक सहायक भी मुफ्त यात्रा कर सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

अंबाला से दिल्ली तक लगेंगे 330 रुपये

आपको बता दें कि अब अंबाला से दिल्ली तक पूरे टिकट का किराया 330 रुपये होगा. पहले 12 साल तक के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधा किराया लिया जाता था.अंबाला डिपो से 10 एसी बसें संचालित की जा रही हैं. सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक जुलाई 2023 से राज्य में 150 एसी बसों का संचालन होना था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit