शराब बिक्री से खजाना भरने की तैयारियों में जुटी हरियाणा सरकार, ठेकों की ऑनलाइन बिक्री शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने शराब ठेकों की बिक्री के जरिए अपना खजाना भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रदेश सरकार को इस बार शराब की बिक्री से करीब साढ़े नौ हजार करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व आने की उम्मीद है. आबकारी एवं कराधान विभाग ने वर्ष 2022-23 के लिए शराब नीति घोषित करते हुए ठेकों की आनलाइन बिक्री शुरू कर दी है.

Theka

रिजर्व प्राइस से 29% महंगे बिके ठेके

आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा पूरे प्रदेश को तीन जोन में बांटकर शराब ठेकों की बिक्री शुरू की गई है. पहले जोन में नौ जिलें शामिल हैं, जिनके लिए बुधवार को ऑनलाइन शराब ठेकों की बिक्री हुई. बता दें कि शराब बिक्री के रिजर्व प्राइस से करीब 29% बढ़ोतरी के साथ 91 फीसदी ठेकों की बिक्री हुई है जबकि चार जिलों नूंह, नारनौल, पानीपत और कुरुक्षेत्र में सभी ठेकों की बिक्री हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की नायब सैनी सरकार का बड़ा फैसला, अब 18 फीट तक बढ़ेगी सड़कों की चौड़ाई

दूसरे राउंड में सात जिले रखे गये हैं, जिसमें 252 जोन शामिल हैं. उनकी बिक्री 19 व 20 मई को शाम चार बजे तक होगी. तीसरे राउंड में छह जिलों के 154 जोन बनाए गये हैं, जिनकी बिक्री 23 व 24 मई को होगी. बता दें कि हरियाणा की वर्ष 2022-23 की नई आबकारी नीति 12 जून 2022 से 11 जून 2023 तक लागू रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अब इन लोगों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ, सरकार ने किया ऐलान

अवैध तस्करी पर रोक

इस बार प्रदेश की नई आबकारी नीति में शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए लीकेज प्रुफ पॉलिसी तैयार की गई है. शराब से वैट व आबकारी शुल्क कम करके न केवल रेट कम किए गए हैं, बल्कि शराब की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. शराब पर आयात शुल्क सात रुपये से घटाकर दो रुपये प्रति बीएल किया गया है. शराब कारखाना स्थापित करने के लिए आशय पत्र का शुल्क 15 लाख रुपये से घटाकर एक लाख रुपये किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit