चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत प्रदेश भर में 5 लाख तिरंगे झंडे राशन डिपो के माध्यम से बिकवायेगी. इसके लिए जल्द ही प्रदेश के सभी राशन डिपो पर झंडे पहुंचा दिए जाएंगे. इनमें प्रति झंडे की कीमत ₹25 तय की गई है. पिछले साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान उत्साह के साथ चलाया जाएगा. इससे प्रदेश के लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी. अभियान के माध्यम से लोगों का देश के प्रति प्रेम बढ़ेगा.
राशन डिपो के जरिए झंडे बेचेगी सरकार
हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अभियान का मूल उद्देश्य है लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा करना, भारत यात्रा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों को याद करना. उन्होंने बताया कि बीते साल यह अभियान सफल हुआ था और 20 करोड़ परिवारों ने देश में अपने घरों पर तिरंगा फहराया था. हर घर तिरंगा वेबसाइट पर 6 से ज्यादा करोड़ लोगों ने सेल्फी अपलोड भी की थी. इस साल भी लोगों को 13 से 15 अगस्त तक भारत के स्वतंत्रता दिवस को उसी उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए 12 अगस्त से पहले राशन डिपो के जरिए झंडे नागरिकों को बेचे जाएंगे ताकि जल्दी लोगों तक पहुंच सकें.
इन 2 जगहों से पहुंचाए जाएंगे तिरंगे झंडे
प्रदेश के हर नागरिक तक झंडा पहुंचाने के लिए हरियाणा को 2 हिस्सों में बांटा गया है. इसमें एक जींद और दूसरा पानीपत जिला शामिल किया गया है. अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, नूंह, पलवल, पंचकूला, सोनीपत व यमुनानगर पानीपत जंक्शन से 2,59,470 तिरंगे झंडे पहुंच जाएंगे. भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, कैथल, नारनौल, रेवाड़ी, रोहतक व सिरसा में जींद जंक्शन से 2,33,444 तिरंगे झंडे पहुंच जाएंगे.
मनमर्जी से खरीद सकते हैं झंडा
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत जिले में 22,530 झंडे वितरित करवाने के आदेश जारी किए हैं. यह सभी झंडे राशन डिपो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए जाएंगे. 1 झंडे की कीमत 25 रूपए तय की गई है. झंडा खरीदने के लिए किसी भी व्यक्ति को बाध्य नहीं किया जाएगा जो अपनी मनमर्जी से झंडा खरीदना चाहता है. उसके लिए द्वार खुले हैं और जो नहीं खरीदना चाहता उसके ऊपर किसी प्रकार का कोई भी दबाव नहीं होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!