चंडीगढ़ | हरियाणा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दो और सड़कों को मंजूरी दी है. इन दोनों सड़कों के निर्माण पर 53 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सड़कों के बनने से प्रदेश के 5 जिलों को सीधा लाभ होगा. परियोजनाओं को लेकर डिप्टी सीएम चौटाला ने अधिकारियों से चर्चा भी की है. झज्जर से बादली तक की सड़क पर 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यह सड़क 18 किलोमीटर लंबी होगी. हरियाणा सरकार रेवाड़ी- सोहना- पलवल एनएच- 919 सड़क का भी विस्तार करेगी. 23 किलोमीटर की इस सड़क पर करीब 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दोनों सड़कों का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
डिप्टी CM चौटाला ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार में एलिवेटेड रोड का प्रथम चरण का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि शहर को भारी ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.
चंडीगढ स्थित कार्यालय में हिसार में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। pic.twitter.com/Xouzc2KY4U
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 29, 2023
सिरसा चुंगी से जिंदल फैक्ट्री तक बनेगी सड़क
बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार में पुरानी दिल्ली- हिसार- सिरसा रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 8.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. यह सड़क सिरसा चुंगी से जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाईओवर तक बनेगी. इसमें 7 एंट्री पॉइंट और 7 एग्जिट पॉइंट होंगे.
एलिवेटेड रोड पर होंगे 723 करोड़ खर्च
वहीं, इस रास्ते में आने वाले सेक्टर- 14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डबरा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9- 11 इलाकों में लोगों को जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड रोड पर अनुमानित 723 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!