Haryana Panchayat Election: सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतें होगी मालामाल, सीएम ने की लाखों रुपए देने की घोषणा

चंडीगढ़, Haryana Panchayat Election | हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों, सरपंच, पंच, जिला परिषदों व पंचायत समितियों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि देने का बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे चुनावों में सौंदर्यपूर्ण माहौल स्थापित होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Haryana Panchayat Election 2022

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार चाहती है कि अधिक-से-अधिक गांवों में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाए ताकि गांवों में 36 बिरादरी का भाईचारा कायम रहें. चुनाव तो आते-जाते रहते हैं लेकिन राजनीति में पड़कर हमें अपने भाईचारे को खराब नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

प्रस्ताव के अनुसार, पंचायत चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा सर्वसम्मति से चुने जाने वाले सरपंच तथा पंच को क्रमशः 5 लाख रुपये व 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इसी प्रकार सर्वसम्मति से चुने जाने वाले जिला परिषदों के सदस्यों तथा पंचायत समितियों के सदस्यों को क्रमशः 5 लाख रुपये व 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि सर्वसम्मति से होने वाले चुनाव से समाज में एकता और भाईचारे की नींव मजबूत होती है. चुनावी झगड़े नहीं होते, साथ ही चुनावी खर्च भी कम हो जाता है. सर्वसम्मति से चुने जाने वाले प्रतिनिधियों के गांव में सरकार को इलेक्शन करवाने की जरूरत नहीं रहेगी तो आर्थिक बोझ कम होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit