चंडीगढ़ | हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री समान शिक्षा, राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना के तहत नए शैक्षणिक सत्र से इन परिवारों के बच्चे सूबे के 551 मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
इस तारीख तक करें आवेदन
हरियाणा के वो परिवार, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उनके बच्चों को नाममात्र सरकारी खर्च पर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने का अवसर मिलेगा. इन स्कूलों में दाखिले के लिए 31 मार्च तक आवेदन करना होगा. शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सरकारी स्कूलों के कक्षा 4 से बारहवीं तक के छात्र पसंद के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने ब्लॉक के ही किसी स्कूल का चयन करना होगा.
10 अप्रैल तक देनी होगी जानकारी
चिराग योजना के तहत दर्शाएं गए प्राइवेट स्कूलों में अगर किसी कक्षा में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो 1- 5 अप्रैल तक लक्की ड्रा निकाला जाएगा और उसके बाद चयनित छात्रों के एडमिशन होंगे. चिराग योजना के तहत, एडमिशन देने की सहमति वाले सभी प्राइवेट स्कूलों को 10 अप्रैल तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर इसकी सूचना विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगानी होगी.
इसके साथ ही, 15 अप्रैल तक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी बच्चों के एडमिशन का डेटा दर्शाना अनिवार्य होगा. प्राइवेट स्कूलों को फार्म- 6 में दर्शाए गए शुल्क के हिसाब से सरकार द्वारा बच्चों की फीस का भुगतान किया जाएगा.
जिला वाइज स्कूलों की संख्या
भिवानी जिले में 56, जींद में 48, हिसार में 45, सिरसा में 43, कुरुक्षेत्र में 42, सोनीपत में 35, कैथल व फतेहाबाद में 31- 31, करनाल में 30, पानीपत में 29, अंबाला मे 27, चरखी दादरी में 19, झज्जर में 23, नूंह में 14, पलवल में 13, रोहतक व यमुनानगर में 12-12, रेवाड़ी में 11, गुरुग्राम में 10, महेंद्रगढ़ में 9, पंचकूला में 7 तथा फरीदाबाद जिले में स्कूलों की संख्या 4 रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!