चंडीगढ़ | केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि जिन जिलों में लंपी रोग से पीड़ित पशु हैं, वहां पहले टीकाकरण किया जाए, ताकि अन्य जिलों में इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. इस रोग से पीड़ित पशुओं को आइसोलेट कर जमीनी स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है. तभी अन्य जानवरों को इस बीमारी से बचाया जा सकता है. केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही.
इस मौके पर हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भी मौजूद थे. पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा के 8 जिले इस गंभीर बीमारी से बचे हैं, जहां अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसके अलावा जिन जिलों में यह रोग प्रभावित पशु हैं, वहां के पशुओं को केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार टीकाकरण दिया जाना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार इस बीमारी से निपटने को लेकर काफी गंभीर है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल बीमारी से प्रभावित जिलों की समीक्षा का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस बीमारी को लेकर केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर सावधानी से काम कर रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि टीकाकरण शुरू होने से इस बीमारी पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा और यह बीमारी दूसरे जिलों में भी नहीं फैलेगी.
पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि राज्य सरकार को इस बीमारी की रोकथाम के लिए कुछ और जरूरी कदम उठाने चाहिए. इसमें सबसे पहले एक जिले से दूसरे जिले में पशुओं की आवाजाही पर रोक लगाई जाए. खासकर उन जिलों में जहां इस बीमारी का प्रकोप ज्यादा है, ऐसी एहतियात बरतनी चाहिए. अधिक से अधिक पशुपालकों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना चाहिए. इसके अलावा दूध उपभोक्ताओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पशु के दूध को उबालकर उसका सेवन करना चाहिए.
हरियाणा सरकार रोग को लेकर काफी गंभीर
हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि लंपी रोग को लेकर हरियाणा सरकार बहुत गंभीरता से काम कर रही है. प्रभावित जिलों के पशुपालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इस बीमारी से जुड़ी वैक्सीन जल्द ही सभी जिलों में पहुंचाई जाएगी.
दलाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार के वैज्ञानिकों और हरियाणा सरकार के वैज्ञानिकों की मदद से इसकी रोकथाम के लिए योजना तैयार की जा रही है. दलाल ने अधिकारियों को हर जिले के हर गांव में लंपी रोग से प्रभावित पशुओं का डाटा प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं.
दलाल ने कहा कि पशुपालन विभाग और लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार पशुओं की नस्ल सुधार पर शोध कार्य कर रहे हैं. हरियाणा सरकार का पशुपालन विभाग समय-समय पर विभिन्न रोगों के लिए पशुओं का टीकाकरण अभियान चलाता है. इन टीकाकरण अभियानों में उन्हें केंद्र सरकार का समर्थन भी मिलता है. उन्होंने लंपी रोग के संबंध में सहयोग के लिए केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को धन्यवाद दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!