हरियाणा में अब इस दिन आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP संगठन को करेंगे मजबूत

चंडीगढ़ | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा का दौरा करेंगे. वह 14 फरवरी को मधुबन में होने वाले हरियाणा BJP के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी संगठन की बैठक में पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. उनका हरियाणा में एक दिवसीय दौरा होगा. सोनीपत जिले के गोहाना स्थित सब्जी मंडी में जन उत्थान रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच सके.

AMIT SHAH

खराब मौसम के कारण उनका दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इसके बाद, उन्होंने एक मिनट तक फोन से रैली को लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा था कि गोहाना आने की उनकी बड़ी इच्छा थी लेकिन खराब मौसम के कारण पायलट ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सीएम ने नहीं आने की सलाह दी थी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना दौरा रद्द होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि सड़क मार्ग से पहुंचने में अमित शाह को 2 घंटे लगेंगे. खराब मौसम के चलते उनसे आग्रह किया गया कि आने से मना कर ही लोगों को फोन पर संबोधित करें.

अमित शाह की रहेगी ये रणनीति

दौरे के दौरान अमित शाह हाल ही में दो चरणों में हरियाणा में हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हुए नुकसान की निगरानी करेंगे. वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें 2024 के चुनाव पर फोकस करने का मंत्र देंगे. हरियाणा में इस समय सभी 10 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

हिमाचल की हार से सबक लेना चाहिए

हरियाणा बीजेपी भी हिमाचल प्रदेश में मिली हार से सबक लेगी. हिमाचल प्रदेश में भाजपा की हार के पीछे पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को भी एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है. अब हरियाणा में कर्मचारियों ने ओपीएस को लेकर अपनी मांग तेज कर दी है. इसके साथ ही, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी ओपीएस को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है. ऐसे में सरकार भी काफी परेशान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit