हरियाणा दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इन योजनाओं व परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत; पढ़े अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में आ सकते है. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ दौरा लगभग तय है. प्रशासन इसकी तैयारी में भी जुटा हुआ है. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए विवरण के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर भवन में 88 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे.

AMIT SHAH

पुलिस कर्मियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

अमित शाह 44 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और 700 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. विभाग ने उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है. उनके प्रमाण पत्रों की जांच और मेडिकल जांच भी 25 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा, शहर में तैयार 375 करोड़ रुपये की 10 से अधिक परियोजनाओं का भी गृह मंत्री उद्घाटन करेंगे. चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में तैयार सभी प्रोजेक्ट की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

पुलिस को मिलेंगी 25 टाटा सफारी

आपको बता दें कि पुलिस को 25 टाटा सफारी मिलेंगी. गृह मंत्री अमित शाह पुलिस विभाग के नए एसआई और कांस्टेबल की ज्वाइनिंग के साथ ही पुलिस विभाग को करीब 25 टाटा सफारी गाड़ियां देंगे. टाटा सफारी गाड़ी 3 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदी गई है. शहर में विरोध प्रदर्शन और अन्य उपद्रवी घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस को लगभग 75 लाख रुपये की लागत से कमांड और कंट्रोल वाहन भी दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

शाह कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए यूटी प्रशासन की ओर से कुछ प्रोजेक्ट चिन्हित किए गए हैं. इनमें इंजीनियरिंग विभाग सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गवर्नमेंट हाई स्कूल सारंगपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास करने की तैयारी कर रहा है.

इन परियोजनाओं का होगा उदघाट्न

इसके अलावा, अमित शाह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए हिमाचल ब्वॉयज हॉस्टल के 140 कमरे, 89 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ नगर निगम का नया एसटीपी प्लांट, 89 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ एसटीपी प्लांट रायपुर कला, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी प्लांट, 18 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 26 सीसीईटी में प्रशासनिक ब्लॉक, 45 करोड़ रुपये की लागत से धनास में 192 टाइप- 2 सरकारी घर और पलसौरा, सेक्टर 56 में सरकारी मिडिल स्कूल करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से भवन का उद्घाटन करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit