चंडीगढ़ | स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने एक नया प्रयोग किया है. प्रदेश में अब शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मंदिर- मस्जिद और गुरुद्वारों पर लगे लाउडस्पीकर का सहारा लिया जाएगा. इन धर्मस्थलों पर लगें लाउडस्पीकर से हर सुबह बच्चों को जगाने के लिए आवाज दी जाएगी ताकि वो सुबह उठकर पढ़ाई शुरू कर सकें. सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया है कि सुबह के समय पढ़ा गया विषय छात्रों को लंबे समय तक याद रहता है.
शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बाकायदा लिखित में आदेश जारी करते हुए कहा है कि ग्रामीण या शहरी इलाकों में जितने भी मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे है, वहां सुबह साढ़े 4 बजे यह आवाज लगाई जाएगी कि बच्चे बिस्तर का त्याग कर पढ़ना शुरू करें. इस आवाज को सुनकर परिजनों को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए उठाना होगा. ये महज खानापूर्ति नहीं होगी बल्कि इस पहल में परिजनों के साथ टीचर भी शामिल होंगे.
पंचायत सदस्य भी होंगे मुहिम का हिस्सा
इस मुहिम के तहत टीचर अपनी कक्षा के बच्चों का एक WhatsApp ग्रुप बनाएंगे, जिसमें हर रोज सुबह साढ़े 4 बजे उठकर यह देखा जाएगा कि कौन- कौन से बच्चे Online है. इस पहल में टीचर्स, परिजन के साथ- साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. इस बारे में हरियाणा सरकार पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों से भी आह्वान करेगी कि वो इस मुहिम को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करें. हरियाणा सरकार का कहना है कि इस मुहिम से बोर्ड कक्षाओं में शामिल छात्रों के शिक्षा का स्तर सुधारने में कामयाबी मिलेगी.
शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हरियाणा में अब मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारों का सहारा लिया जाएगा. धर्मस्थलों पर लगे लाउडस्पीकर से हर सुबह छात्रों को जगाने के लिए आवाज दी जाएगी, जिससे छात्र सुबह उठकर पढ़ाई करें. #loudspeakers #haryana #student #study #education pic.twitter.com/SYxdWGN4pI
— GNTTV (@GoodNewsToday) December 22, 2022
हरियाणा सरकार ने इस मुहिम के पीछे तर्क देते हुए कहा है कि सुबह- सुबह बच्चों का मस्तिष्क बिल्कुल फ्रेश होता है और आसपास का माहौल भी शांत होता है. ऐसे माहौल में पढ़ाई करने से बच्चों को लंबे समय तक याद रहता है. सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि प्राचीन काल में भी सुबह के समय ही उठकर पठन- पाठन होता है और इसका बेहतर परिणाम देखने को मिलता था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!