अंतरिक्ष परी के बाद चंडीगढ़ की एक और बेटी ने भारत का नाम किया रोशन, जाने वंदना की स्टोरी

चंडीगढ़ | भारतीय अंतरिक्ष परी नासा और अंतरिक्ष में भारत के नाम को रोशन करने वाली कल्पना चावला के बाद चंडीगढ़ की एक और बेटी ने नासा और अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन किया है. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) की दूसरी स्टूडेंट वंदना वर्मा ने देश का नाम रोशन किया है. पेक की स्टूडेंट ने अमेरिका की नासा एजेंसी के द्वारा सफलतापूर्वक लांच किए गए मार्स 2020 के मिशन टीम में हिस्सा रह चुकी है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

vandana chandigarh

मार्स 2020 मिशन में वंदना शर्मा ने निभाई भूमिका

वंदना पेक के 1994 इलेक्ट्रिकल ब्रांच की स्टूडेंट रही हैं. बीटेक के बाद वंदना अमेरिका में हायर स्टडी के लिए चली गईं और फिर नासा से जुड़ गईं. वंदना रोबोट की एक्सपर्ट है जिससे उनको नासा द्वारा सम्मान और कई पुरस्कार मिल चुके हैं. पेक एलुमनी वंदना का ‘परसिवरेंस मार्स रोवर’ के साॅफ्टवेयर तैयार करने में अहम योगदान रहा है. पेक दिनों में वंदना का निक नेम वैंडी रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

वंदना वर्मा की बहन प्रो. अर्चना कहती है कि वंदना का बचपन से ही सपना था कि वह अंतरिक्ष साइंटिस्ट बने. उन्होंने इस मुकाम के लिए बहुत मेहनत की. आपके बता दे कि पेक की डिग्री के बाद वंदना को स्कॉलरशिप भी मिली. उन्होंने बाहर जाकर अपनी हायर स्टडी की. अर्चना ने कहा कि पीएचडी करते हुए समर ट्रेनिंग में ही वंदना अंतरिक्ष की सबसे बड़ी एजेंसी नासा से जुड़ गई. वंदना नासा में चीफ इंजीनियर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

संदीप सूरी बताते हैं कि वंदना पेक के दिनों में आलराउंडर स्टूडेंट रही हैं. ड्रामेटिक क्लब में दोनों ने एक साथ काम भी किया है. वंदना हमेशा ही टाॅपर रही हैं. वंदना वर्मा के टिवंस (दो बच्चे) हैं, जो अमेरिका में हैं. वंदना वर्मा की अचीवमेंट बहुत खास है. पेक वंदना को भविष्य में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit