चंडीगढ़ | अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब चंडीगढ़ तक चलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के दिल्ली से चंडीगढ़ तक विस्तार को मंजूरी दे दी है. ट्रेन अब अजमेर से जयपुर होते हुए चंडीगढ़ तक चलेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जयपुर- दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन को चंडीगढ़ तक बढ़ा दिया गया है लेकिन ट्रेन का संचालन चुनाव नतीजे आने के बाद शुरू होगा.
ये रहेगा समय
चंडीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी अब पिछले मार्गों की तुलना में अधिक सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करेगी. अजमेर- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:55 बजे अजमेर से रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह लोगों के लिए अजमेर, जयपुर और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने का एक तेज़ और अधिक आरामदायक विकल्प होगा जिससे अजमेर, जयपुर और दिल्ली से पंजाब जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी तक ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. अहमदाबाद से रेवाडी रेल रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गई है. ट्रेन की स्पीड बढ़ने से समय की बचत होगी और यात्रा कम समय में पूरी होगी.
राजस्थान को मिलेगी एक और वंदे भारत
इसके अलावा, राजस्थान को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक जयपुर पहुंच गया है. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. इसका रूट जयपुर से अहमदाबाद या जयपुर से इंदौर के बीच हो सकता है.
ये रहेगा रूट
फिलहाल, राजस्थान में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है. सबसे पहले अजमेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ. इसके बाद, जोधपुर से साबरमती और उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!