चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तैयारियां शुरू कर दी है. सुविधाओं के अलावा गांवों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए उर्जा विभाग एक नई योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए हर गांव में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगवाएं जाएंगे.
हरियाणा का नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्ट्रीट लाइटिंग के लिए पारंपरिक बिजली पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से चालू वित्त वर्ष में 21 करोड़ रुपए राशि की अनुमानित लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट और सोलर हाई मास्ट लाइट प्रदान करेगा. इसके साथ ही गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और गांवों में किसी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए विभाग सोलर सीसीटीवी भी उपलब्ध कराएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पीके दास ने बताया कि अपनी मांग आधारित एसपीवी स्ट्रीट लाइटिंग के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने चार करोड़ रुपए की सब्सिडी का प्रावधान किया है.
गांवों में लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइट
पीके दास ने बताया कि विभाग द्वारा 12 वाट की 5,000 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम 4,000 रुपए की दर से उपलब्ध कराएं जाएंगे. इसके साथ ही 88 वाट की एलईडी और सीसीटीवी कैमरे के साथ 1000 सिस्टम 20000 रुपए की दर से उपलब्ध करवाएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रति सोलर स्ट्रीट लाइट अनुमानित लागत 14,000 रुपए है. जबकि सोलर हाई मास्ट लाइट की लागत प्रति सिस्टम 1,40,000 रुपए है.
उन्होंने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए आपूर्ति एवं निपटान विभाग, हरियाणा द्वारा उपरोक्त प्रणालियों की आपूर्ति और स्थापना के लिए अनुबंध की व्यवस्था के लिए ई-टेंडर जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये सिस्टम अतिरिक्त जिला उपायुक्तो कम मुख्य परियोजना अधिकारियों द्वारा चयनित गांवों में स्थापित किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!