चंडीगढ़ । हरियाणा में सोमवार से वोल्वो बसें सड़कों पर उतरने जा रही है. चंडीगढ़ से दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाली सवारियां इस बस के सफ़र का मज़ा ले सकेंगी. इससे पहले सरकार द्वारा इंटर- स्टेट बस सर्विस को भी शुरू किया जा चुका है. वोल्वो बसों के लिए टिकट बुकिंग ऑनलाइन माध्यम के ज़रिए होंगी.
वोल्वो बसों के चलने के लिए यह मानक तय किया गया है कि बस की कुल सीटिंग क्षमता के 50% या इससे ज्यादा की बुकिंग होने पर ही बस चलेंगी. बसों के रुट्स और फेरे बढ़ाने को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा परिवहन विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश में वोल्वो बस सेवा को फिर से शुरू किया जाएं. हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के लिए भी पहली जुलाई से रोडवेज बसों को शुरू कर दिया गया है.
हरियाणा परिवहन बेड़े में 3500 के करीब सामान्य बसों की संख्या है. इनमें से 2066 बसों को सड़कों पर उतारा जा चुका है. कोविड 19 की वजह से अगर हालात दोबारा ना बिगड़े तो जल्द ही बाकी बसें भी सड़कों पर फराटे भरती नजर आएंगी. कोविड -19 की वजह से परिवहन विभाग को अब तक 1400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का नुक़सान झेलना पड़ा है.
जानिए किस डिपो से चल रही है कितनी बसें
डिपो बस
अंबाला 136
भिवानी 111
चंडीगढ़ 54
चरखी दादरी 82
नई दिल्ली 65
फरीदाबाद 70
गुरुग्राम 65
फतेहाबाद 79
हिसार 134
जींद 106
झज्जर 94
कुरुक्षेत्र 72
कैथल 94
करनाल 104
नारनौल 82
नूंह 51
पलवल 53
पानीपत 84
पंचकूला 61
रोहतक 125
सोनीपत 86
रेवाड़ी 83
सिरसा 113
यमुनानगर 62
जल्द शुरू होगी सभी बसें
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहें हैं. इसको मद्देनजर रखते हुए सड़कों पर रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 5 जुलाई से लोगों को वोल्वो बस में सफर करने का मौका मिलेगा. पड़ोसी राज्यों में भी बस सर्विस को दोबारा से शुरू कर दिया गया है. आने वाले दिनों में सभी बसों को सड़कों पर उतार दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!